आपको बता दे कि स्मृति ईरानी को चैक भेजने के पीछे 2013 में दिया गया उनका एक भाषण है जो उन्होंने उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ दिया था। उन्होंने एक जनसभा में बोलते हुए कहा था कि मन करता है कि केन्द्र की बैठी हुई कांग्रेस की इस सरकार को अपनी ये चूड़ियाँ भेंट कर दूं, और कहूं कि तुम पहन कर देखों जरा, वो इसलिए कि जब पाकिस्तान से आकर 10 लड़कों ने जब हम पर हमला किया, तो ये कांग्रेस पार्टी न सिर्फ तमाशा देख रही थी, बल्कि पाकिस्तान के आगे हाथ फैला रही थी कि हमें न्याय दो भय्या।
Smriti Irani if u feel ashamed by Soldiers deat ur bangles to Modi Govt #सैनिकों_हम_शर्मिंदा_है pic.twitter.com/Wc8vvH1wmO @RoflGandhi_ https://t.co/NYn3Vq5C1e
— jiobhai (@JioJiobhai) April 27, 2017
अपने इस भाषण में स्मृति ईरानी ने जोरदार तरीके से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला था और चूड़ियाँ भेंट करने की बात कहीं थी जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। आज जब केन्द्र में मोदी सरकार है और परिस्थितियां फिर से उसी तरह की बन गई तब स्मृति ईरानी को अपना वादा याद दिलाने के लिए एथलिट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने बीजेपी की कपड़ा मंत्री को एक हजार रूपये का चैक भेजा है।
आपको बता दे कि गुरुवार (27 अप्रैल) को सुबह चार बजे के करीब हथियारों से लैस दो से चार आतंकवादियों ने सेना के 310 जीआर रेजीमेंट के कैंप पर हमला कर दिया था। हमले के दौरान आतंकी सेना की वर्दी में थे और उस समय जवानों का एक दल नियमित गश्त के लिए कैंप से बाहर जाने वाला था और रात को गश्त के लिए बाहर गए दल ने भीतर आना था।