बीते सिर्फ सात दिनों में जनधन खातों में जमा हुए 1487 करोड़

0
1487

नोटबंदी के तुरंत बाद जनधन खातों में जमा राशि में अचानक आई बढ़ोतरी के बाद अब इसमें स्थिरता आ गई है। 30 नवंबर को समाप्त सप्ताह में इन खातों में केवल 1487 करोड़ रुपये जमा हुए। इससे पहले के सप्ताह में इन खातों में 8283 करोड़ रुपये जमा हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से पहले जमीन की खरीद-फरोख्त के आरोपों में घिरी बीजेपी ने दी ये सफाई, आप भी पढ़ें

इस तरह 30 नवंबर तक 25.85 करोड़ जन धन खातों में कुल 74321.55 करोड़ रुपये की राशि थी।नोटबंदी की घोषणा के बाद से 23 नवंबर के बीच इन खातों में 25.68 करोड़ रुपये जमा हुए। 9 नवंबर को इन खातों में 45,636.61 करोड़ रुपये की राशि जमा थी।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय एजेंसियों ने ही दिया था मुझे फर्जी पासपोर्ट: छोटा राजन