मेजर शिखर थापा को जवान ने मारी गोली

0
major-shot-dead-by-jawan
मेजर शिखर थापा को जवान ने मारी गोली

जम्‍मू-कश्‍मीर में एलओसी के पास एक सैन्‍य चौकी में आपसी कहासुनी में एक जवान ने मेजर को गोली मार दी। गोली लगने से मेजर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 8वीं राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के मेजर शिखर थापा नियंत्रण रेखा के पास बुचार पोस्‍ट पर तैनात थे। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  चोकोबार आइसक्रीम में निकला मरा हुआ मेंढ़क

Click here to read more>>
Source: aaj tak