बिहार में सियासी घटनाक्रम के बाद नीतीश कुमार छठवीं बार मुख्यमंत्री बन गए। इस बार वह बीजेपी के समर्थन से एनडीए के नेता बने। उधर, सूत्र कह रहे हैं कि जनता दल (यूनाइटेड) केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी शामिल हो सकती है। इसके लिए उसे एक केंद्रीय मंत्री और एक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का ऑफर मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक यह कवायद एनडीए को मजबूत करने के लिए है। इस बारे में मीटिंग के बाद फैसला लिया जाएगा।

