कांग्रेस ने लगाता जस्टिस ढींगरा पर घूस लेने का आरोप

0

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मंत्री और छ बार के काँग्रेस विधायक रह चुके अजय यादव ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा के गुड़गांव लैंड डील मामले में बीजेपी द्वारा जस्टिस एस एन ढींगरा को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। जस्टिस ढींगरा मई 2014 में गठित हुई उस समिति के अध्यक्ष हैं जो वाड्रा की स्काइलाइट हॉस्पिटेलिटी समेत कई निजी कंपनी के कमर्शियल लाइसेंस की जांच के लिए गठित की गई थी।
यादव का इशारा जस्टिस ढींगरा के ट्रस्ट द्वारा संचालित एक स्कूल की सड़क को लेकर है। जिसका निर्माण बीजेपी द्वारा करवाया गया है। ये स्कूल गुड़गांव में है। काँग्रेस का आरोप है कि जस्टिस ढींगरा ने 8 दिसम्बर 2015 को गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर सड़क बनवाने की मांग की थी। जिसके बाद बीजेपी ने सड़क को बनाने के लिए 95 लाख रुपये दिये थे। कांग्रेस का विरोध उस समय बढ़ गया जब जस्टिस ढींगरा ने ईमेल कर हरियाणा के सीएम खट्टर को बताया कि उन्हें गुरुवार को वाड्रा से जुड़े कुछ और दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच गहराई से कराई जानी चाहिए। इसके लिए उन्हें 6 हफ्तों का समय और चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस से हुई ऐसी चूक कि खड़ा हो गया विवाद, BJP ने कहा-'माफी मांगें सोनिया'