जेट एयरवेज मामला : उड़ान के दौरान सो गया था पायलट

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सूत्रों के मुताबिक, विवाद के घेरे में आए 9W 118 प्लेन का एक पायलट ‘कंट्रोल्ड रेस्ट’ ले रहा था। आम भाषा में कहें तो वह सो रहा था। एविएशन के लिए तय मानक इस बात की इजाजत देते हैं कि एक पायलट विमान का कंट्रोल संभाले तो दूसरा आराम कर सकता है। प्लेन में जब पायलट सो रहा था तो दूसरे ने विमान के कम्यूनिकेशन सिस्टम को गलत फ्रीकवेंसी पर डाल दिया। इसके अलावा, उसके हेडसेट का वॉल्यूम भी कम था। इस वजह से पायलट का संपर्क जर्मन एटीसी से नहीं हो पाया। इसी वजह से एटीसी यूनिवर्सल इमर्जेंसी फ़्रीक्वेंसी 121.5 मेगाहर्ट्ज पर भी विमान के पायलटों से संपर्क करने में असफल रही। हालांकि, इस पूरे मामले पर जेट एयरवेज का यही कहना है कि इस मामले की जांच एयरलाइंस और डीजीसीए की ओर से की जा रही है। फिलहाल कुछ भी बता पाना ममुकिन नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए नई करेंसी के साथ मोदी ने क्या किया है गेम, क्यों रोज बरामद हो रहे हैं करोड़ों के नए नोट
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse