सोमवार को हुए आईपीएल ऑक्शन ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी, इनमें से एक हैं तमिलनाडु के खिलाड़ी टी. नटराजन, जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है। वैसे तो नटराजन का बेस प्राइस 50 लाख था, लेकिन जब उनका नाम आया तब किंग्स एलेवेन की तरफ से वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में ख़रीदा।
नटराजन को एक क्रिकेटर बनाने के लिए उनके परिवार को काफी संघर्ष करना पड़ा। उनके परिवार की हालात ऐसी नहीं थी कि वह किसी अच्छी जगह ट्रेनिंग ले सके। नटराजन के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं, तो वहीं उनकी मां चाय बेचने का काम करती हैं। लेकिन अब किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वह करोड़पति हो गए।
25 वर्षीय थंगरासू नटराजन तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं, वह लेफ्ट आर्म पेस बॉलर हैं। उनका बेस प्राइस मात्र 10 लाख रुपये था। तमिलनाडु में वह मुस्तफिजुर रहमान के नाम से जाने जाते हैं। नटराजन की खासियत उनकी रफ्तार और यॉर्कर गेंदबाजी है, वह लगातार 140 किमी। की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। 20 साल की उम्र तक वह बस टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेलते हुए नजर आएं हैं।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –