पीडीपी-बीजेपी दोनों पार्टियों के संबंध तब और खराब हो गए जब बीजेपी के मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने पत्थरबाजों से ‘सिर्फ गोली’ से निपटने की बात कह दी। पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया और मंत्री भी अपने बयान से पलट गए, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। सत्ताधारी पीडीपी के लिए उस समय मुश्किल खड़ी हो गई जब बीजेपी के महासचिव राम माधव ने पत्थरबाजी रोकने और सैनिकों को बचाने के लिए सेना द्वारा एक पत्थरबाज को सेना के वाहन पर बांधकर ले जाने के फैसले की वकालत की।
पीडीपी-बीजेपी दोनों पार्टियों के बीच दरार बढ़ती देख शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री हसीब द्रबू ने माधव से जम्मू स्थित बीजेपी दफ्तर में मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बढ़ रहे संकट और दूरी को लेकर बातचीत हुई। उधर नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों ही राज्य में गवर्नर रूल लगाए जाने की बात कह रही हैं।