कांग्रेस छोड़ चुके गुरुदास कामत एक बार फिर से पार्टी में वापसी कर रहे हैं। कामत शुक्रवार को फिर से पार्टी महासचिव का पद संभालेंगे। कामत ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। गुरुदास कामत ने लिखा है, ‘मैंने करीब दो हफ्ते पहले महासचिव पद , ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी और कांग्रेस पार्टी से कुछ व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया था। इस बीच पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने मुझसे बात की और निर्णय पर फिर से विचार करने को कहा। पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मेरी मुलाकत ने मेरा इरादा बदला। मैं समाज सेवा पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था और मुझे लगता है कि इसके लिए पार्टी सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है।’ कामत ने अपने बयान में आगे लिखा कि वह पार्टी में अपने पूर्व के पदों पर ही वापसी कर रहे हैं और 24 जून को क्षेत्र में समर्थकों से मिलेंगे।
करीब दो हफ्ते पहले कांग्रेस छोड़ चुके गुरुदास कामत एक बार फिर पार्टी में वापसी कर रहे हैं। गौतरलब है कि कामत के इस्तीफे के बाद से ही पार्टी में उन्हें मनाने की कवायद शुरू हो गई थी। सोनिया और राहुल के अलावा कांग्रेस के दूसरे नेताओं से भी कामत संपर्क में थे।
इससे पहले 61 वर्षीय कामत ने छह जून को सक्रिय राजनीति से दूर रहने की घोषणा की थी। कामत ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि सोनिया और राहुल के प्रति उनके मन में पूरी श्रद्धा है और उन्होंने पूरी तरह ‘निजी आधार’ पर इस्तीफा दिया।