कश्मीर की तजुम्मल इस्लाम ने किक बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

0
कश्मीर

जम्मू कश्मीर में रहने वाली 8 वर्षीया तजुम्मल इस्लाम ने किक बॉक्‍सिंग में वर्ल्‍ड चैंपियन बन इतिहास रचा। बंदीपुरी जिले में रहने वाली तजुम्मल ने अंडर 8 प्लेयर्स में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। यह मुकाबला इटली के अंड्रिया में हुआ था।

तजुम्मल के कोच फेसल अली ने बताया कि तजुम्मल ने पांच दिनों में छह मुकाबलों में जीत हासिल की। मैं यहां बांडीपोर में स्टेडियम के पीछे स्थानीय बच्चों को मार्शल आर्टस सिखाता हूं। उसकी बड़ी बहन रजीउल और उसका भाई मेरे पास सीखते थे। वही उसे एक दिन मेरे पास लेकर आए। लेकिन चंद दिनों में ही उसने यहां लगभग अपने प्रत्येक साथी को प्रैक्टिस के दौरान अपने किक से धराशायी कर दिया और बता दिया कि वह चैंपियन है। वह वुशु, ताईक्वांडो और कराटे भी अच्छा खेलती है। वह कश्मीर की ब्रूसली है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर किया सीज़फायर का उल्लंघन, कश्मीर के कई इलाकों में सीमा पर फायरिंग

1234

आपको बता दे, वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 90 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इस चैंपियनशिप में तजुम्मल ने यूएस की लड़की को हरा कर खिताब अपने नाम किया। कश्मीर घाटी से यह कारनामा करने वाली तजुम्मल पहली लड़की हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: सोपोर सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी

गौरतलब है कि तजुम्मल ने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में अपने से करीब छह साल बड़े प्रतिद्विंद्वी को पछाड़ गोल्ड मैडल और खिताब दोनों पर ही कब्जा किया था। तजुम्मल इस्लाम को किक बाक्सिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया ने वहां भेजा था। उसका चयन इसी साल की शुरुआत में हो गया था।

इसे भी पढ़िए :  विशेष दर्जा बदला तो जम्मू कश्मीर में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं बचेगा : महबूबा मुफ्ती