सैनिक रामकिशन का अंतिम संस्कार आज, केजरीवाल बोले- मोदी के फर्जी राष्ट्रवाद की खुली पोल

0
सैनिक रामकिशन
फाइल फोटो।

वन रैंक वन पेंशन को लेकर सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल का अंतिम संस्कार आज हरियाणा के भिवानी में होगा। पोस्टमार्टम के बाद पूर्व फौजी का शव बुधवार देर रात उनके पैतृक गांव बामला लाया गया है। उनके अंतिम संस्कार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। उधर, देर रात दिल्ली पुलिस से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वन रैंक वन पर पीएम मोदी ने झूठ बोला है और उन्हें सैनिकों से माफी मांगनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी के फर्जी राष्ट्रवाद की पोल खुल गई।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का फायदा, भारत में ड्रग्स की बिक्री हुई बिल्कुल खत्म