साल 2017 के पद्म सम्मान की घोषणा कर दी गयी है। इस बार के पद्म सम्मान इसलिए भी खास है क्योंकि सरकार का दावा है कि पहली बार उन्होंने अनाम लोगों को इस सम्मान के लिए चुना है। कई बड़े दिग्गज और नामी चेहरे इस बार पद्म सम्मान से नवाजे जाएगें। एक बड़ी सूची की घोषणा कल बुधवार शाम जारी कर दी गई थी।
शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए https://t.co/z1417VKBcB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख तथा पूर्व क्रिकेट प्रशासक शरद पवार को देश के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से नवाज़ा जाएगा। इस बात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए।