जानिए टाइम्स नाऊ छोड़ने के बाद मीटिंग में क्या बोले अरनब गोस्वामी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि मंगलवार को हुई मीटिंग काफी शानदार थी, हालांकि कमरे में चुप्पी छाई थी। अधिकतर लोगों को पहले से ही उनके छोड़ने का अंदाजा हो गया था क्योंकि उनके इस फैसले की चर्चा कई दिनों से थी। कोई लोग अरनब के इस्तीफे से इसलिए भी हैरान थे क्योंकि अरबन का इस जगह से निजी लगाव भी रहा है। टाइम्स नाऊ की पोलिटिकल एडिटर नविका कुमार ने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि अरनब के प्राइम टाइम डिबेट शो का लास्ट एपिसोड कब होगा इसके अलावा यह भी साफ नहीं है कि वह कब तक ऑफिस आने वाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आंतकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किए 4 दहशतगर्द

बता दें कि अभी तक यह साफ नहीं है कि अरनब ने इस्तीफा क्यों दिया, हालांकि मीडिया में इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि वे अपना खुद का चैनल लॉन्‍च करने वाले हैं। खबरों के अनुसार मंगलवार को बैठक के दौरान उन्‍होंने कहा कि वे टाइम्‍स नाऊ में काम करते हुए बोर हो चुके हैं। अब वे कुछ नया करना चाहते हैं। टाइम्‍स ग्रुप की एडिटोरियल बैठक के दौरान अरनब ने कहा, ”स्‍वतंत्र मीडिया आने वाले समय में कामयाब होने वाला है। खेल अब शुरू हुआ है।” बताया जाता है कि मीटिंग के दौरान अरनब ने एक घंटे के अपने भाषण में कम से कम 15 बार ‘खेल अब शुरू हुआ है’ कहा।

इसे भी पढ़िए :  टाइम्स नाउ से इस्तीफा देने के बाद अरनब गोस्वामी को भारी समर्थन, डूब जाएगा 150 करोड़ का 'न्यूजआवर' !
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse