जानिए क्यों? ‘सुनील ग्रोवर’ के बाद अब ‘कीकू शारदा’ ने भी किया ‘कपिल’ के शो से किनारा

0
सुनील ग्रोवर

‘कपिल शर्मा’ का शो बंद हो चुका हैं, लगातार विवादों और कम टीआरपी की मार झेल रहा रहा था कपिल का शो। कपिल शर्मा के शो के एक खास किरदार निभाने वाले व उनके करीबी और शो की रौनक रहे कीकू शारदा यानि पलक ने दूसरा शो ज्वॉइन किया है।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट, निजी दुकानें बंद करने के आदेश

कीकू ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वह कॉमेडियन जॉनी लीवर के साथ ‘सब टीवी’ के नए शो ‘पार्टनर’ में दिखाई देंगे। कीकू के दूसरे शो ज्वॉइन करने के बाद कपिल के शो की टीवी पर वापसी होने पर फिर से किकू का वापस आना लगभग मुश्किल हैं। जॉनी लीवर और कीकू के नए शो ‘पार्टनर’ को परितोष पेंटर ने निर्देशित किया है। अब सवाल यह है की क्या कपिल शर्मा के शो का पुनः टीवी पर वापसी होगी।

इसे भी पढ़िए :  IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने डिल्ली डेयर डेविल्स को 4 विकेट से दी शिकस्त

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak