पांच महीने के बेटे को गोद में लेकर संसद पहुंची लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा

0
मीसा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बुधवार को संसद में सबकी नज़रें बजट पर टिकी हुई थी उसके अलावा एक और शख्स ने सबका ध्यान अपनी ओर केन्द्रित किया हुआ था वो हैं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के नाती और राज्य सभा सांसद मीसा भारती का बेटा। मीसा कल(बुधवार) को अपने पांच महीने के बेटे को बजट सत्र  के पहले दिन संसद लेकर पहुंची थीं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद मोदी का ये फ़ैसला तो कालेधन रखने वालों को मार ही डालेगा

 

 

संसद में लोगों ने मीसा को सलाह दी कि उनके बेटे का नाम ‘संसद’ रख लेना चाहिए, क्योंकि उनके बेटे का जन्म मीसा के राज्यसभा सांसद बन जाने के बाद हुआ था। हालांकि, अभी मीसा के बेटे का नाम नहीं रखा गया है, लेकिन मीसा उन्हें छोटू कहकर बुलाती हैं। बता दें, लालू प्रसाद यादव जब 1974 में मैनटेंनेंस ऑफ इंटरनल सिक्यूरिटी एक्ट के तहत जेल गए थे, तभी मीसा का जन्म हुआ था, तो ऐसे में लालू ने उनका नाम मीसा रखा था।
लालू का नाती जैसे ही अपनी मां के साथ पहुंचा तो सभी पार्टियों के सांसदों ने उसका दुलार किया और उसके साथ तस्वीर के लिए पोज दीं। मीसा के बेटे ने संसद का कार्यवाही पार्लियामेंट लॉबी से देखी, क्योंकि उन्हें दर्शक दीर्घा में नहीं ले जाया गया। मीसा सदन के अंदर अपने उपस्थिती दर्ज कराने गई थीं, उसके बाद वे वापस लॉबी में उसके पास आ गईं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी बाबू जानते हैं नोटबंदी पटरी से उतर चुका है, अब भाषण देने के अलावा कोई समाधान नहीं है : ममता

क्लिक कर पढ़ें बाकी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse