बुधवार को संसद में सबकी नज़रें बजट पर टिकी हुई थी उसके अलावा एक और शख्स ने सबका ध्यान अपनी ओर केन्द्रित किया हुआ था वो हैं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के नाती और राज्य सभा सांसद मीसा भारती का बेटा। मीसा कल(बुधवार) को अपने पांच महीने के बेटे को बजट सत्र के पहले दिन संसद लेकर पहुंची थीं।
संसद में लोगों ने मीसा को सलाह दी कि उनके बेटे का नाम ‘संसद’ रख लेना चाहिए, क्योंकि उनके बेटे का जन्म मीसा के राज्यसभा सांसद बन जाने के बाद हुआ था। हालांकि, अभी मीसा के बेटे का नाम नहीं रखा गया है, लेकिन मीसा उन्हें छोटू कहकर बुलाती हैं। बता दें, लालू प्रसाद यादव जब 1974 में मैनटेंनेंस ऑफ इंटरनल सिक्यूरिटी एक्ट के तहत जेल गए थे, तभी मीसा का जन्म हुआ था, तो ऐसे में लालू ने उनका नाम मीसा रखा था।
लालू का नाती जैसे ही अपनी मां के साथ पहुंचा तो सभी पार्टियों के सांसदों ने उसका दुलार किया और उसके साथ तस्वीर के लिए पोज दीं। मीसा के बेटे ने संसद का कार्यवाही पार्लियामेंट लॉबी से देखी, क्योंकि उन्हें दर्शक दीर्घा में नहीं ले जाया गया। मीसा सदन के अंदर अपने उपस्थिती दर्ज कराने गई थीं, उसके बाद वे वापस लॉबी में उसके पास आ गईं।
क्लिक कर पढ़ें बाकी खबर