पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आनंदीबेन ने गुजरात में चल रहे सामाजिक क्रांति और आंदोलनों के कारण ही अपने पद से इस्तीफा दिया है, जो कि केंद्र की भाजपा सरकार के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री के इस्तीफे के मुद्दे पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, “आनंदीबेन पटेल ने गुजरात में चल रहे सामाजिक क्रांति और आंदोलनों के कारण मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया है। गुजरात में समाज के वंचित लोगों का असंतोष जगजाहिर है।’
#Anandiben exit proves tht unified demand for equality& justice can shake regimes.A signal for Center to mend it’s ways b4 it’s too late
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2016
एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमों बोले “गुजरात में हो रहे प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि प्रायोजित मीडिया से अपना प्रचार जरूर किया जा सकता है लेकिन लोगों का मुंह बंद करना काफी मुश्किल है। गुजरात की मुख्यमंत्री के इस्तीफे से साफ हो गया है कि समानता एवं न्याय की मांग किसी भी शासन को हिलाने का माद्दा रखती है।‘
Gujrat CM resigned due to social revolution going on in Gujarat. Dejected & deprived sections in Gujrat have made their discontent known
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2016
उन्होंने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि यह केन्द्र के लिए अपनी कार्यशैली सुधारने का एक संकेत है इससे पहले की काफी देर हो जाये।उल्लेखनीय है कि गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अपना पद छोड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये इस्तीफे की पेशकश की है। इस पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने पार्टी आलाकमान से अपील करते हुए कहा है कि अब नये मुख्यमंत्री को गुजरात की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने लिखा कि वे नवंबर में 75 साल की हो जाएंगी जिसके कारण वह अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहती है