बीजेपी का दावा सही: 2 साल में हुआ कोयले का ज्यादा उत्पादन

0

भाजपा का कोयला उत्पादन में अब तक की सवार्धिक 7.6 करोड़ टन की वृद्धि का दावा एक दम सही। जी हां हाल ही में बीजेपी की प्रवक्ता शायना एनसी 2 साल में कोयले का अधिशेष उत्पादन होने पर ट्वीट कर नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम की सराहना की और अब तक की सबसे अच्छी कैबिनेट कहा। हालांकि शायना ने ट्वीट में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को सीधे उल्लेख नहीं किया है।

इसे भी पढ़िए :  GST बिल पर मोदी को मिली बड़ी कामयाबी

कोल इंडिया के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सीआईएल के उत्पादन में पिछले दो सालों में 74 मिलियन टन की वृद्धि हुई हैं, और 2020 तक कोल इंडिया का उत्पादन दुगना यानि की एक अरब टन करने का उद्देश्य है।
आपको बता दे सीआईएल के उत्पादन में पिछले दो साल में 6.9% और 9% की वृद्धि हुई है। जबकि 2014 से तीन साल पहले यह दर 1%, 3.8% और 2.3% थी।
सरकार ने कोल इंडिया के लिए चालू वित्त वर्ष(2016-17) में 598 लाख टन का उत्पादन लक्ष्य रखा है।

इसे भी पढ़िए :  जल्द मिलेगा छुट्टे की समस्या से छुटकारा, 500 के नोटों की छपाई में तेजी

Source: factchecker.in