शक्ति कपूर आजकल ‘रक्त धार’ में अपने नए लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म में शक्ति कपूर एक किन्नर का किरदार निभा रहे हैं। जो सभी को काफी हैरान कर देने वाला है।
सामने आयी शूटिंग की तस्वीरों में शक्ति सफ़ेद कुर्ता पहने, नाखूनों पर लाल नेल प़ॉलिश, गले में दुपट्टा, माथे पर बिंदी, होठों पर लिपस्टिक और मरून जैकेट पहने नज़र आ रहे हैं। फिल्म में उनका रोल इस वक़्त चर्चा का विषय बना हुआ है। खैर फिल्म में उनका ये रूप देखना काफी दिलचस्प होगा। क्योंकि उनका ये रूप उनके द्वारा अभिनीत आजतक के किरदारों से काफी हटकर होगा। फिल्म में शक्ति कपूर के अलावा मुकेश ऋषि, शाहबाज खान, अहसान खान, दीपशिखा नागपाल, मनीष खन्ना और अर्चिता बनर्जी भी काफी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे।