मुंबई:भारी बरसात के कारण महाराष्ट्र के महाड में बना मुंबई-गोवा हाईवे टूटकर गिर गया है। जिसके बाद से वहां स्थिति बेहाल हो गई है, हाईवे के दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है हादसे में यात्रियों से भरी 2 बसें और 2 गाड़ियां लापता हैं। दोनों बसों में लगभग 22 यात्री मौजूद थे। सभी 22 लोग लापता बताए जा रहे हैँ।
Traffic on highway is stopped. Administration is ascertaining strength & stability of new bridge.
Once confirmed, traffic will be resumed.— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 2, 2016
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी जिसमें उन्होंने लिखा है कि वहां दो पुल थे। उनमें से एक को हाल ही में बनाया गया था और दूसरा अंग्रेजों के जमाने का था। अंग्रेजों के वक्त में बना पुल ही टूटा है।मौके पर एनडीआरएफ टीम पहुंच रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।