मुरली मनोहर जोशी को पद्म सम्मान देने पर भड़के ओवैसी, कहा- बाबरी विध्वंस मामले के आरोपी को पुरस्कार देना गलत

0
ओवैसी
फोटो: साभार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने डॉ मुरली मनोहर जोशी को पद्म विभूषण पुरस्कार दिए जाने के मोदी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं । ओवैसी ने बीजेपी पर हिंदुत्व की राजनीति करने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने कहा डॉ मुरली मनोहर जोशी बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के आरोपी हैं इसके बावजूद उन्हें पद्म विभूषण सम्मान दिया जाना भाजपा की हिंदुत्व विचारधारा को दर्शाता है। उन्होंने कहा, बाबरी विध्वंस के आरोपी को पद्म सम्मान कैसे दिए जा सकता है। ओवैसी ने कहा, जोशी के खिलाफ केस चल रहा है, ऐसे में उन्हें पद्म अवॉर्ड देना ठीक नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट आज आडवाणी, जोशी और उमा पर सुना सकता है बड़ा फैसला

ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सबका साथ, सबका विकास की बात करने वाली मोदी सरकार सबको हिंदुत्व की तहजीब में ढालना चाहती है।

इसे भी पढ़िए :  भारत जैसे देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था किसी भी कीमत पर संभव नहीं: नीतीश कुमार

वहीं ओवैसी ने जलीकट्टू का समर्थन करते हुए कहा, संविधान की धारा 29 के मुताबिक सबको अपनी परंपरा बचाने की इजाजत देता है। ओवैसी ने कहा, जिस प्रकार लोग जलीकट्टू के समर्थन में आ रहे हैं, उसी प्रकार सभी को अपनी संस्कृति बचाने का अधिकार है। ओवैसी ने कहा, हिंदुस्तान में एक नहीं बेशुमार कल्चर है। उन्होंने कहा, तमिलनाडु की जनता ने एकता का बेमिशाल उदाहरण पेश किया है।

इसे भी पढ़िए :  आम आदमी पार्टी ने दलित नेता का हाथ पैर काटने वाले और पीडित दोनों को बनाया अपना सदस्य