गोवा में पुर्तागली शासन के दौरान बनाया गया पुल टूटने से बड़ा हादसा हो गया। पुल टूटने से करीब 50 लोग नदी में गिर गए। अब तक दो लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। जबकि करीब 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसा दक्षिण गोवा के कुरचोरेम में गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे हुआ। यहां से संवोर्देम नदी गुजरती है। जिस पर पैदल चलने वाला पुल बना था। बताया जा रहा है कि ये पुल पुर्तगाली शासन में बना था। अब तक 15 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Goa footbridge collapse: 15 people rescued, five admitted to hospital
Read @ANI_news story| https://t.co/7knfbySLXz pic.twitter.com/6tugxlAI9Y
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2017
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक नौजवान ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश थी। ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग नदी के पास पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुल पर लोगों की संख्या काफी ज्यादा हो गई। जिसके चलते पुल टूट गया। पुल टूटने से वहां मौजूद करीब 50 लोग नदी में जा गिरे। हालांकि नदी का बहाव बहुत तेज नहीं था, जिसके चलते कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए और अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।