सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की तैयारी में आतंकी, ब्रिक्स सम्मेलन को बना सकते हैं निशाना

0
ब्रिक्स सम्मेलन

खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर मिली है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी 12 से 14 अक्टूबर को गोवा में होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन को निशाना बना सकते हैं। बताया गया है कि पाकिस्तान अधि‍कृत कश्मीर में आतंकियों के लॉन्च पैड पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का बदला पाकिस्तान इस तरह लेने की योजना बना रहा है।

इसे भी पढ़िए :  वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हुए श्रीकांत, अब सबकी निगाहें सिंधु और साइना पर

खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों और सीमा पार की कॉल इंटरसेप्ट करके पता लगाया है कि आतंकी महाराष्ट्र में छिपे हुए हैं। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की डॉग स्क्वायड K9 को सम्मेलन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है।

ये डॉग स्क्वायड ब्रिक्स सम्मेलन के प्रमुख स्थलों और इसमें शामिल होने आ रहे नेताओं के रुकने की जगहों की सुरक्षा करेगा। क्योंकि गोवा पुलिस और स्थानीय आर्मी डॉग स्क्वॉड के लिए इतने भव्य आयोजन की सुरक्षा अपने दम पर कर पाना संभव नहीं था।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ ने कहा ‘ कश्मीर मामले में आग में घी ना डाले मुस्लिम नेता’ – सूत्र

इतना ही नहीं इस डॉग स्क्वायड को भारतीय रेलवे के एसी कोच से दिल्ली से गोवा ले जाया जा रहा है। आईटीबीपी की के9 यूनिट को देश की बेहतरीन डॉग स्क्वायड के रूप में ख्याति प्राप्त है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी डॉग यूनिट्स ने सफलतापूर्वक कई आईईडी ढूंढ़ निकाली हैं। नारकोटिक्स, एक्सप्लोसिव डिटेक्शन और ट्रेकिंग में इस डॉग स्क्वायड का कोई सानी नहीं।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर आजम का बेतुका बयान कहा- मोदी ने सरहद पार के बेगुनाहों की हत्या करवाई