विधायकों की बैठक के बाद लालू बोले- नीतीश कुमार ने कभी नहीं मांगा तेजस्वी से इस्तीफा

0
लालू
File Photo

लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार कैबिनेट से उनके बेटे तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने आरजेडी विधानमंडल की बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी डिप्टी सीएम तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा है, ऐसे में इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता।
लालू ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं और उनके खिलाफ कोई बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लालू यादव ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते कहा कि उनके और सीएम के बीच मतभेद की खबरें मीडिया की पैदा की हुई हैं। उन्होंने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की जीत हुई थी तो साफ था कि 5 साल के लिए सरकार बनाई गई है। इसमें कोई बदलाव नहीं आया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी और नीतीश को एक दूसरे के गुणगान करते देख लालू यादव बोले, 'छानिएगा जलेबी और निकलेगा पकौड़ी'

लालू ने बार-बार दोहराया कि उनके और नीतीश के संबंधों में कोई खटास नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश का अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लालू का बयान इस संदर्भ में अहम है कि एनडीए सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, नीतीश का भ्रष्टाचार का जीरो टॉलरेंस ढोंग है। नीतीश क्या दूध के धुले हैं? अगर भेद खुला तो गड़े मुर्दे उखड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार ने 6वीं बार ली बिहार के सीएम पद की शपथ, सुशील मोदी फिर डिप्टी सीएम

शिवानंद ने कहा, ‘नीतीश बोल रहे हैं कि लोगों के बीच बताएं। उनके प्रवक्ता बोल रहे हैं कि सभी सवालों का जवाब दें। नीतीश का कोर्ट है क्या? क्या सीबीआई ने उनको आउटसोर्स किया है।’

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि नीतीश देश के गठबंधन का नेतृत्व करें लेकिन उनके नेता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जिस तरह जवाब की मांग कर रहे हैं वो 27 अगस्त (राजद की रैली) को दिया जाएगा। तिवारी ने साफ कहा कि जीरो टोलरेंस (नीतीश कुमार) की बात न करें नहीं तो उनकी पोल खुल जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी के कुनबे में कलह का क्या होगा अंजाम ? देखिए COBRAPOST IN-DEPTH LIVE

जनता दल यूनाइटेट और राष्ट्रीय जनता दल ने बुधवार को अलग-अलग विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। जेडीयू की बैठक बुधवार शाम 5.30 बजे होगी। कहा जा रहा है कि इन बैठकों में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कोई फैसला लिया जा सकता है। यह बैठक बिहार विधानसभा के 28 तारीख को शुरू होने वाले सत्र को लेकर है।

Source: Firstpost