जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। लालू प्रसाद यादव ने रविवार (18 सिंतबर) को पीएम को सलाह दी कि उन्हें कड़ी निंदा करने की जगह कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि, लालू के ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ही निशाने पर लिया। एक ने तो उल्टा लालू को ही सलाह दे डाली कि उन्हें शहाबुद्दीन को बॉर्डर पर भेज देना चाहिए। इसके अलावा भी कई लोगों ने उनपर निशाना साधा। लालू प्रसाद यादव ने लिखा था, ‘आतंकी हमले से हैरान और दुखी हूं। शहीदों को नमन। यह वक्त कड़ा एक्शन लेने का है।’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इंटेलिजेंस होने के बावजूद किस लापरवाही के कारण बहादुर जवानों पर इतना बड़ा हमला हुआ?सरकार को बताना चाहिए?आर्मी कैंप पर ये दूसरा बड़ा हमला है’, तीसरे ट्वीट में लालू ने लिखा, ‘कड़ी निंदा नहीं, कड़ी कार्रवाई कीजिये अब बोलने से काम नहीं चलेगा,उनको जवाब दीजिये। ये राजनीति नहीं,देश की एकता,अखंडता व सुरक्षा का मामला है’
अगले पेज पर पढ़िए- सभी ट्विट्स