जानिए क्यों जयपुर के बजाय जोधपुर उतरा विमान,पढ़िए पूरा सच

0
जानिए क्यों जयपुर के बजाय जोधपुर उतरा विमान

जोधपुर से दिल्ली जाने वाले विमान में अचानक एक अजीबो-गरीब घटना घटी। एक यात्री ने विमान में बम होने की बात कहकर विमान में हड़कंप मचा दिया,जिस कारण विमान को बीच में ही उतारना पड़ा। दरअसल नेवी के एक अधिकारी को घर पहुंचने की जल्दी भारी पड़ गई। दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट में जयपुर के लिए सवार हुए इस अफसर ने जोधपुर में ही उतरना चाहा तो वह शक के दायरे में आ गया। दरअसल, एयर इंडिया की दिल्ली से आई फ्लाइट रविवार को निर्धारित समय दोपहर के 2:10 पर जोधपुर पहुंची थी। इसमें सवार यात्री को जोधपुर उतरना था, लेकिन उसने जयपुर तक की टिकट ले रखी थी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों से उसकी बहस हुई। इसी बहस में उसके मुंह से बम की बात निकली। इसके बाद विमान 6 बजे के बाद ही उड़ान भर सका।

इसे भी पढ़िए :  एयरपोर्ट पर रोके जाने को लेकर अमेरिकी राजदूत ने जताया खेद, बादशाह बोले- कोई बात नहीं

हवाईअड्डे के निदेशक जी के खरे ने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों और एयर इंडिया कर्मचारियों ने तत्काल यात्रियों को विमान से उतारा और विमान की जांच की। खरे के अनुसार हवाईअड्डे के कर्मचारियों ने पुलिस से यात्री की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमनदीप ने कहा कि यात्री की हवाईअड्डे पर कार्यरत एयर इंडिया के कर्मचारी से बहस हुई जिसके बाद बम की बात कही गई थी। डीसीपी ने कहा, यात्री को जयपुर में उतरना था लेकिन वह जोधपुर में ही उड़ान से उतरना चाहता था जिसकी विमान के कर्मचारी ने मंजूरी नहीं दि गई, जिसके बाद इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  नौसेना का कमाल, महिला की जान बचाने को 200 KM दूर पहुंचाया दिल

Click here to read more>>
Source: ndtv india