जनधन खातों के बारे में लगातार इस तरह की खबरें आ रही हैं कि गरीबों के खाते में कुछ लोग अपना काला धन खपा रहे है। ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए पीएम ने कहा, ‘बुराइयां इतनी फैली हैं कि कुछ लोगों की आदत नहीं जाती। भ्रष्टाचार का काला धन खपाने के लिए वे गैरकानूनी रास्ते ढूढ़ रहे हैं। गरीबों को लालच देकर उनके खातों में पैसे डालकर अपना पैसा बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं ऐसे लोगों से कहता हूं कि मेहरबानी कर के आप गरीबों की जिंदगी के साथ मत खेलिए। रिकॉर्ड पर गरीब का नाम आ जाएगा तो वह आपके पाप के कारण फंस जाएगा।’
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने इस साल सैनिकों के साथ मनाई दिवाली का जिक्र किया। उन्होंने देश के लोगों से आह्वान किया कि हर खुशी के मौके पर वे देश के जवानों को शामिल करें। उन्होंने कहा, ‘मेरी अपील है कि एक समाज के रूप में हम ऐसा स्वभाव बनाएं कि देश की सेवा में जुटे जवानों को किसी न किसी रूप में जरूर याद करें।’
इसके अलावा पीएम मोदी ने कश्मीर में स्कूल जलाए जाने की घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर के बच्चों ने बड़ी संख्या में परीक्षा में शामिल हो कर साबित कर दिया कि वे शिक्षा के माध्यम से विकास की नई ऊंचाइयों को पाना चाहते हैं।