विजय माल्या का किंगफ़िशर विला खरीदेंगे? पढ़िए कितनी है कीमत

0
विजय माल्या का किंगफ़िशर विला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत के डिफाल्टर विजय माल्या का किंगफ़िशर विला नीलाम होने वाला है।9 हजार करोड़ के कर्जदार विजय माल्या के ‘किंगफिशर विला’ को नीलाम करने की तैयारियां चल रही हैं। यह विला गोवा में मौजूद है। इसकी नीलामी 19 अक्टूबर को होगी। यह नीलामी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रखी गई है। इस विला की बोली 85 करोड़ रुपए से शुरू होगी। इस विला में ही विजय माल्या ने पांच महीने पहले अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। यह विला बीच के साइड पर ही है। यह गोवा के कंडोलिम बीच पर है। लेकिन इसका कोई खरीददार मिले इसकी उम्मीद कम ही है। इससे पहले बैंक ने विजय माल्या की बाकी प्रोपर्टी को भी बेचने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें कोई ग्राहक नहीं मिला था। जिस प्रोपर्टी को बेचने की कोशिश हुई थी उसमें किंगफिशर एयरलाइन का हेडक्वाटर शामिल है। वह मुंबई एयरपोर्ट के पास है। उसे ‘किंगफिशर हॉउस’ कहते हैं। पहले इसकी कीमत 150 करोड़ रुपए रख गई। लेकिन फिर 135 करोड़ रुपए में भी उसे कोई खरीदने को तैयार नहीं हुआ। दलालों ने 135 करोड़ की कीमत को भी मार्केट प्राइज के मुकाबले ज्यादा बताया था। इसके अलावा किंगफिशर ब्रांड को भी कोई खरीदने को तैयार नहीं था। बैंक किंगफिशर के लोगो समेत उसकी टैगलाइन को बेचना चाहता था। लोगो की कीमत 366 करोड़ रुपए रखी गई थी। लेकिन उसे भी कोई खरीददार नहीं मिला था।
अगले पेज पर पढ़िए- इस विला में क्या है खास
इसे भी पढ़िए-जयपुर में लहराया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ़्तार, नाम सुनकर हैरान हो जाएंगे

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हिंसक भीड़ पर जताई गंभीर चिंता, सोनिया ने साधा संघ और सरकार पर निशाना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse