ईद के मौके पर भी कश्मीर घाटी में अशांति की आग जल रही है। मंगलवार को भी कश्मीर के कई इलाकों से हिंसक झड़पों की खबर है। बांदीपुर और शोपियां में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। बांदीपुर, शोपियां के अलावा श्रीनगर में भी कई जगहों पर हिंसा हुई है। घाटी में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या 82 हो गई है।
हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हिंसा की आग में जल रहे कश्मीर में ईद के मौके पर फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है। कई साल बाद पहला मौका है, जब घाटी में ईद के मौके पर 10 जिलों में कर्फ्यू लगा है। घाटी में निगरानी के लिए हेलीकॉप्टरों और ड्रोन तैनात किए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सेना को तैयार रहने के लिए कहा गया है। यदि घाटी में ताजा हिंसा भड़कती है तो सेना हस्तक्षेप करेगी। घाटी में पिछले दो माह से भी ज्यादा समय से तनाव व्याप्त है और अब तक 82 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के महत्वपूर्ण स्थानों पर सेना के जवानों को तैनात किया गया है। ये वे इलाके हैं, जहां पूर्व में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए हैं। कर्फ्यू बीती आधी रात से लगाया गया है।