इस इंडियन महिला कमांडो से कांपता है पूरा पाकिस्तान

0
महिला कमांडो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्लीः नाम है डॉक्टर सीमा राव। सीमा देश की पहली महिला कमांडो हैं। यूं तो यही परिचय इस भारतीय शेरनी के लिए काफी है, लेकिन बहादुरी को बयां करने वाले हर शब्द भी इनके लिए कम पड़ जाएंगे। देशभक्ति के प्रति असीमित जोश और जज्बे से सीमा भरी हुई हैं। महिला मार्शल आर्ट की सबसे कठिन सात डिग्री ब्लैक बेल्ट चैंपियन इस शेरनी के जीवन का एक ही लक्ष्य है-भारतीय सेना में जबांज योद्धाओं की ‘फौज’ खड़ी करना। पिछले 20 साल में ट्रेनिंग से सीमा ने हजारों कमांडो सेना को दिए हैं। सीमा की ओर से तैयार कमांडो कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को धूल चटा चुके हैं। खास बात है कि सीमा का काम ट्रेनिंग देना नहीं है, फिर भी वे एक रुपया लिए बिना भरतीय सेना को कमांडो की ट्रेनिंग दे रही हैं। क्योंकि यह इस बहादुर बाला का शगल है। दुनिया में मार्शल आर्ट की जो सबसे कठिन सर्टिफिकेट होती है,उसे अब तक दुनिया की 10 महिलाओं ने ही हासिल किया है। उसमें एक नाम भारत की इस बहादुर महिला डॉ. सीमा राव का भी है।
अगले पेज पर पढ़िए – कमांडो बनने के लिए सीमा ने क्या दी कुर्बानी

इसे भी पढ़िए :  बुरे फंसे 'आप' नेता आशुतोष, महिला आयोग ने किया तलब, दो थानों में शिकायत दर्ज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse