समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक तथा पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने इटावा में एक कार्यक्रम में कहा कि देश के समक्ष कई खतरे है, लेकिन देश को सबसे बड़ा खतरा चीन से है। चीन लगातार देश की सीमा पर अतिक्रमण कर रहा है और लड़ाई की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि चीन अब पाकिस्तान को साथ लेकर युद्ध करने की तैयारी में लगा है। चीन और पाकिस्तान का यह गठबंधन भारत के लिए खतरनाक है। इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए।
मुलायम ने कहा कि देश की आजादी में राम मनोहर लोहिया, जेपी और अन्य समाजवादियों का योगदान रहा है और समाजवादी जो कहते है, वह करते है। जनता को समाजवादियों पर भरोसा है, इसलिए अन्याय के विरोध में आवाज उठायें और न्याय के पक्ष में साथ दें।
इस मौके पर मुलायम के छोटे भाई और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जिन लोगों ने सपा को मजबूत करने की बात की, उन्होंने ही पार्टी को कमजोर किया है। जिन लोगों ने पार्टी को आगे बढ़ाने की बात की, उन्हीं लोगों ने पार्टी को पीछे धकेलने का काम किया है।
शिवपाल ने कहा कि सपा कमजोर हुई जिससे दबे कुचले, मजलूमों, गरीबों, बुनकरों के काम रुक गया है। शिवपाल ने मुलायम की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि वह निर्णय लें।