दिल्ली और यूपी के बाद आज पटना में नोटबंदी के खिलाफ ममता करेंगी धरना प्रदर्शन

0
ममता

केंद्र सरकार के 500 और हजार के नोट बंद के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली औऱ उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार का रुख किया है। ममता आज बिहार में नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी। बता दें कि इससे पहले ममता ने नोटबंदी के मुद्दे पर दिल्ली में 23 नवम्बर और लखनऊ में 29 नवंबर को धरना दिया था।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर मे पुलिस पर 14 घंटे में 3 आतंकी हमले, जवाबी कार्रवाई में हिजबुल के 2 आतंकी ढेर

नोटबंदी के खिलफ धरना देने मंगलवार शाम ममता बनर्जी बिहार की राजधानी पटना पहुंची। पटना के गर्दनीबाग इलाके में बुधवार को दिन के 1 बजे ममता नोटबंदी के खिलाफ धरना देंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में वो और उनकी पार्टी केंद्र सरकार के इस फैसले खिलाफ देशभर में अपना विरोध जता रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर केंद्र और बीजेपी को घेरेंगे केजरीवाल, कर चुके है ये प्लेनिंग

वहीं ममता पटना पहुंचने के बाद आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव से मिलीं और उनसे इस धरने में शामिल होने के लिए कहा। जिसके बाद लालू ने ट्वीट कर बताया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने आईं थीं। उन्होंने नोटबंदी को सही तरीके से लागू नहीं किये जाने के चलते लोगों को हो रही परेशानी पर चर्चा की। लालू ने आगे कहा कि बुधवार को आरजेडी ममता बनर्जी के धरने में शामिल होगी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल को एक और झटका: विधायक करतार सिंह के ठिकानों पर आयकर का छापा, 130 करोड़ की संपत्ति जब्त