दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि उनके पास एक बेहद अहम जानकारी है जो उन्हें उनके खुफिया सूत्रों से मिली है। उन्होंने कहा यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री जी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। इस सिलसिले में पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात भी हो की है।
मेरे पास तो खबर है कि यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री जी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. उनकी राहुल गांधी से मुलाक़ात भी हो चुकी है!! https://t.co/iEYXQGbyLh
— Manish Sisodia (@msisodia) January 18, 2017
लेकिन आप सिसोदिया की इस बात को इतना गंभीरता से मत लीजिए। दरअसल सिसोदिया ने ये बात चुटकी भरे अंदाज में कही है। दरअसल सिसोदिया ने एक अखबार की खबर का स्क्रीन शॉट शेयर किया जिसमें लिखा था कि कुमार विश्वास आप का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। इसी को लेकर उपमुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि उनके पास भी बेहद खुफिया जानकारी है बीजेपी को लेकर।