भभुआ: उरी में शहीद हुए जवानों और उनके परिवारो के साथ लेकर पूरे देश की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। शहीदों के परिवारों के हर शब्द पूरे देश को उद्वेलित कर रहे हैं। उरी हमले में शहीद की पत्नी ने कहा है कि ‘ मोदी से कहो कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामो-निशान मिटा दें’। शहीद की पत्नी बोलीं, प्रधानमंत्री जी तक मेरा यह संदेश पहुंचा दीजिए कि ऐसी कार्रवाई करें कि पाकिस्तान वर्ल्ड मैप से मिट जाए। शहीद के पिता बोले, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आमरण अनशन पर बैठेंगे। कैमूर में शहीद राकेश के अंतिम संस्कार के दौरान गुस्सा दिखा, मजबूती दिखी और गम भी।
कैमूर के नुआंव के बड्ढा गांव में शहीद की पत्नी किरण के कई रूप दिखे। गार्जियन की तरह सास को संभाल-समझा रही थीं। कह रही थीं कि ‘मां आप रोएंगी तो फिर हम कमजोर पड़ जाएंगे।’ एक साल के बेटे हर्ष को समझा रही थीं ‘पापा पर फूल चढ़ा दो। विदा कर दो।’ फिर शव के सिरहाने खड़े साथी सैनिकों से कहा कि ‘आप लोग पीएम मोदी के पास मेरा यह संदेश जरूर पहुंचा दे कि वे पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएं कि उसका नाम दुनिया के नक्शे से ही हट जाए। सैनिक तो लड़ने के लिए ही बनता है, परंतु पाकिस्तान आतंकवाद के सहारे पीठ पीछे हमला कर रहा। सैनिकों की जान जा रही है, यह बंद होना चाहिए। पाकिस्तान से बातचीत नहीं बल्कि अब अंतिम लड़ाई होनी चाहिए।’
अगले पेज पर पढ़िए- शहीद की पत्नी पर शब्दों पर पिता का रिएक्शन