सउदी का ये आदमी दे रहा है ‘वाइफ़ बीटिंग’ के टिप्स – वीडियो

0

वाइफ़ बीटिंग

एक सऊदी अरब परिवार के थेरपिस्ट, खलेद अल-सकाबी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो ‘वाइफ़ बीटिंग’ पर अपना इस्लामिक नज़रिया व्यक्त करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में उन्होने वाइफ़ बीटिंग एक बहुत ही गंभीर मुद्दा बताया है जिसके कई नुकसान है। और बताया है कि लोगों को इसकी सही से जानकारी होना ज़रूरी है। इस वीडियो के जरिये वो बता रहे हैं कि वाइफ़ बीटिंग का मकसद ‘अनुशासन है, किसी के गुस्से को बाहर निकालना नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  सीरिया मुद्दे पर चर्चा के लिए जल्द मिलेेंगे रूस और अमेरिका

यह वीडियो साल के शुरुआत में शूट की गयी थी जिसे अब मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च द्वारा ट्रांस्लेट करके रिलीज़ किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सऊदी अरब में जल्द ही उत्पन्न हो सकता है आर्थिक संकट, सरकार ने खर्चों की कटौती पर जोर दिया

देखिये वीडियो