यमन में ताजा संघर्ष में मारे गए साऊदी अरब के 97 जवान

0
यमन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: यमन में सेना और स्वयंसेवी बलों के कई बड़े हमले में कम से कम 97 सऊदी सैनिक मारे गए हैं। मंसूर हादी के साथ यमन में लड़ रहे सऊदी सैनिकों ने तइज़्ज़ प्रांत में बीरपाशा हवाई हड्डे को वापस लेने के लिए हमला किया था, लेकिन यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों ने इस हमले को विफल बन दिया। जवाबी हमले में तीस सऊदी सेना के जवान मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  उफ़! अब जेल जाएगा फुटबाल का ये सुपर स्टार !

यमन की सेना और स्वयंसेवी बलों ने सोमवार को इस हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया। जबकि सऊदी सैनिक इस प्रयास में थे कि यमन की सेना से इस हवाई अड्डे को वापस कब्जे में कर लिया जाए

इसे भी पढ़िए :  सीरिया: आतंकी संगठन आईएस के जेल पर अमेरिका का हमला, 57 लोगों की मौत

राजधानी सनआ के पूरब में भी यमनी सेना और स्वयेंसवी बलों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 60 सऊदी जवान मारे गए। जिनका संबंध मंसूर हादी के लिए लड़ने वाले अलफ़ुरक़ान संगठन से था।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान के कंधे पर बंदूक रखकर चलाएगा भारत, पाक होगा चारो खाने चित्त
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse