दिल्ली-एनसीआर में आज से बूंदाबांदी का अनुमान, मौसम रहेगा सुहाना

0

दिल्ली एनसीआर में मनसून की दस्तक के बावजूद बादल नहीं बरस रहे। मौसम विभाग के अनुमान फेल हो रहे हैं और लोगों को तपती गरमी से राहत नहीं मिल पा रही है। जनता परेशान है। बादल आते भी हैं तो बिन बारिश के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही थी। लेकिन मौसम विभाग ने सोमवार को भी बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़िए :  ‘पत्नी माता-पिता से अलग रहने का दबाव बनाए, तो पति दे सकता है तलाक’

मैक्सिमम टेंपरेचर 37 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। संडे को मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से एक पॉइंट ज्यादा 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मिनिमम टेंपरेचर भी नॉर्मल से एक पॉइंट ज्यादा के साथ 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को कुछ इलाकों में दोपहर के वक्त तेज बारिश हुई।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता चला रहा था सेक्स रैकेट, अश्लील वेबसाइट के जरिए मुहैया करता था कॉलगर्ल