आज से संघ की सालाना बैठक का आगाज़, AIUC का सवाल, मुसलमानों से क्या चाहते हैं आप?

0

आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की सालाना बैठक इस बार कानपुर में हो रही है। चुनाव से पहले हो रही इस बैठक को संघ के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बीच संघ के प्रचारक बैठक में शामिल होने आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल ने मिलने का समय मांगा है. ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के लोगों ने रविवार शाम को आरएसएस के बैठक स्थल पर पहुंचकर भागवत जी मिलने का समय देने के लिए एक पत्र भी उनके कार्यकर्ताओ को दिया।

इसे भी पढ़िए :  NDTV के प्रणय रॉय के घर CBI का छापा

इस पत्र के माध्यम से काउंसिल ने आरएसएस प्रमुख से सवाल पूछे हैं।

1- आप हम मुसलमानों से कैसा राष्ट्र प्रेम चाहते हैं?
2- धर्म परिवर्तन पर आरएसएस का विचार क्या है?
3- आप इस्लाम के बारे में क्या जानते-समझते है?
4- आरएसएस क्या देश को हिंदू राष्ट्र बनना चाहता है?
5- इस्लाम से संघ क्या चाहता है?
6-आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र मानता है तो क्या वो हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार देश चालान चाहते हैं?

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने अपने गणतंत्र दिवस संदेश में पीएम पर बोला हमला

आज तक के हवाले से खबर है कि यूपी चुनाव के मद्देनजर पहले ही कई बदलाव किए जा चुके हैं, दत्तात्रेय होसबोले का ट्रांसफर पटना से लखनऊ किया जा चुका है, और अब सुरेश सोनी फिर से सक्रिय होंगे। साफ है कि संघ ने यूपी को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गंगा किनारे आरएसएस के इस बड़े शिविर में प्रांत प्रचारकों का 6 दिनों का प्रशिक्षण शिविर चलेगा। इस कार्यक्रम में संघ के सभी प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक हिस्सा ले रहे है। प्रांत प्रचारकों की ये बैठक हर 5 साल पर होती जो इस बार तीन दिनों के इस समर ट्रेनिंग कैंप के साथ ही हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  अब 80 फीसदी लोगों का मुफ्त इलाज करेगी मोदी सरकार!