आज से संघ की सालाना बैठक का आगाज़, AIUC का सवाल, मुसलमानों से क्या चाहते हैं आप?

0

आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की सालाना बैठक इस बार कानपुर में हो रही है। चुनाव से पहले हो रही इस बैठक को संघ के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बीच संघ के प्रचारक बैठक में शामिल होने आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल ने मिलने का समय मांगा है. ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के लोगों ने रविवार शाम को आरएसएस के बैठक स्थल पर पहुंचकर भागवत जी मिलने का समय देने के लिए एक पत्र भी उनके कार्यकर्ताओ को दिया।

इसे भी पढ़िए :  कल लोकसभा में गरजे थे पीएम मोदी, आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का देंगे जवाब

इस पत्र के माध्यम से काउंसिल ने आरएसएस प्रमुख से सवाल पूछे हैं।

1- आप हम मुसलमानों से कैसा राष्ट्र प्रेम चाहते हैं?
2- धर्म परिवर्तन पर आरएसएस का विचार क्या है?
3- आप इस्लाम के बारे में क्या जानते-समझते है?
4- आरएसएस क्या देश को हिंदू राष्ट्र बनना चाहता है?
5- इस्लाम से संघ क्या चाहता है?
6-आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र मानता है तो क्या वो हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार देश चालान चाहते हैं?

इसे भी पढ़िए :  जामिया की इफ्तार पार्टी में पहुंचे RSS नेता इंद्रेश कुमार ने मुसलमानों को दी ऐसी सलाह कि भड़के छात्र

आज तक के हवाले से खबर है कि यूपी चुनाव के मद्देनजर पहले ही कई बदलाव किए जा चुके हैं, दत्तात्रेय होसबोले का ट्रांसफर पटना से लखनऊ किया जा चुका है, और अब सुरेश सोनी फिर से सक्रिय होंगे। साफ है कि संघ ने यूपी को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गंगा किनारे आरएसएस के इस बड़े शिविर में प्रांत प्रचारकों का 6 दिनों का प्रशिक्षण शिविर चलेगा। इस कार्यक्रम में संघ के सभी प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक हिस्सा ले रहे है। प्रांत प्रचारकों की ये बैठक हर 5 साल पर होती जो इस बार तीन दिनों के इस समर ट्रेनिंग कैंप के साथ ही हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  मीरपुर, गिलगित-बाल्‍टीस्‍तान, पीओके सहित पूरा कश्‍मीर हमारा है: मोहन भागवत