पेट्रोल समेत इन 80 सामान हैं जीएसटी से मुक्त, जानिए, कौन-कौन सी वस्तुओं पर नहीं लगेगा टैक्स

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जीएसटी की लॉन्चिंग के लिए मोदी सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। संसद के सेंट्रल हॉल में 30 जून का रात 10.45 बजे विशेष कार्यक्रम रखा गया है। इस समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, वित्त मंत्री अरुण जेटली के अलावा तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे। हालांकि, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस समारोह का बहिष्कार किया है।

इसे भी पढ़िए :  GST के क्या हैं फायदे, क्या होगा नुकसान, जानें सभी बातें विस्तार से

संविधान में 122वें संशोधन विधेयक के जरिए देश में लगने वाले सभी अप्रत्यक्ष करों की जगह एक जुलाई 2017 से केवल एक टैक्स “वस्तु एवं सेवा कर” लगाया जा रहा है। बता दें कि दुनिया के 150 से अधिक देशों में ऐसी ही कर व्यवस्था लागू है।

इसे भी पढ़िए :  खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी कटौती, पेट्रोल 3.77 और डीजल 2.91 रु. प्रति लीटर सस्ता

किस चीज पर कितना टैक्स?– जीएसटी परिषद ने सभी वस्तुओं और सेवाओं को चार टैक्स स्लैब (पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) में विभाजित किया है। जीएसटी परिषद ने 12011 वस्तुओं को इन चार वर्गों में रखा है। आम जनता के लिए उपयोगी करीब 80 वस्तुओं पर शून्य टैक्स (कर मुक्त ) लगेगा।

इसे भी पढ़िए :  ‘बीजेपी ने देश को पहुंचाया 10 लाख करोड़ का नुकसान’

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse