केंद्र ने राज्यों से आवश्यक वस्तु अधिनियम कानून में कुछ बदलाव कर खाद्य पदार्थो की अधिकतम खुदरा मूल्य करने के निर्देश दिए हैं। ताकि, आवश्यक वस्तुओं के थोक और खुदरा मूल्यों में अंतर को कम किया जा सके।
सरकार का कहना है कि मोबाइल एप पर उपभोक्ताओं को जरुरी खाद्य पदार्थो की अधिकतम खुदरा कीमत के बारे में भी जानकारी उपलब्ध होगी। कोई दुकानदार तय कीमत से अधिक मूल्य पर सामान बेचता है, तो उसके खिलाफ फौरन कार्रवाई होगी। क्योंकि, मोबाइल एप के जरिए उपभोक्ता और विभाग सीधे तौर पर जुड़े होंगे।