नई दिल्ली:‘कुमकुम’ और ‘कुसुम” जैसे सीरियल में काम कर चुके टीवी कलाकार अनुज सक्सेना का नाम घूसकांड में आया है। अनुज सक्सेना फरार चल रहे हैं और सीबीआई एफआईआर दर्ज करके अनुज के पीछे लगी है। घूसकांड में तीन दिन पहले कॉरपोरेट मामलों के डीजी बीके बंसल की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी के बाद बंसल की पत्नी और उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है।
अनुज सक्सेना एल्डर फार्मास्युटिकल्स कंपनी के मालिक हैं। अनुज पर ही बीके बंसल को बिचौलिये विश्वदीप बंसल के जरिए 20 लाख रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।
शक है कि घूस की डील ये थी कि बंसल सीरियस फ्रॉड इनवेस्टीगेशन ऑफिस से अनुज की कंपनी की जांच नहीं कराएंगे। अनुज की कंपनी ने 24 हजार लोगों से 175 करोड़ रुपये जुटाए थे लेकिन रिटर्न नहीं दाखिल किया था।
आपको बता दें कि अनुज सक्सेना पहली बार टीवी पर सीरियल ‘आसमान’ में नजर आए थे लेकिन उन्हें पहचान ‘कुसुम’ सीरियल से मिली थी। अभिनेता होने के साथ साथ अनुज एक डॉक्टर भी हैं और एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी चलाते हैं।