ट्रंप के विरोध में ये महिलाएं हो गईं नग्न, देखें तस्वीरें

0

क्लीवलैंड। 100 से ज्यादा महिलाओं ने कपड़े उतारकर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन महिलाओं ने ट्रंप को वाइट हाउस के लिए अयोग्य बताया है। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की पूर्व संध्या पर ये महिलाएं एकत्र हुईं थी जहां न्यू यॉर्क के इस अरबपति को राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जाना है।

nude-trump-protest

महिलाओं के प्रदर्शन का आयोजन करने वाले फोटोग्राफर स्पेंसर ट्युनिक ने कहा कि वह (ट्रंप) एक लूजर हैं। उन्होंने इसका फोटोशूट भी किया। ट्यूनिक ने डोनाल्ड ट्रंप के महिला विरोधी विचारों को लेकर उनपर कड़ा हमला बोला। बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने लायक जरूरी डेलिगेट्स हासिल कर लिया है लेकिन पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाने को लेकर एकमत नहीं है।
nudu 2 nude new nude-protest-clevelandnudu 2

इसे भी पढ़िए :  नए साल की पार्टी में पहले किया पत्नी समेत 12 रिश्तेदारों का मर्डर, फिर खुद भी दी जान

इस शूट में से 100 महिलाओं की तस्वीरें 8 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले सार्वजनिक की जाएंगी। ट्यूनिक ने यह शूट क्लीवलैंड में एक निजी प्रॉपर्टी पर किया था ताकि पुलिस हस्तक्षेप न कर सके, ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस शहर में सार्वजनिक तौर पर नग्नता गैर कानूनी है।

इसे भी पढ़िए :  बलूच नेता बुगती के प्रत्यर्पण के लिए इंटरपोल की मदद लेगा पाक

nude trump

ट्यूनिक के मुताबिक इस फोटोशूट में हर उम्र और साइज की महिलाओं ने हिस्सा लिया है जोकि शीशा लेकर खड़ी हैं। ट्यूनिक की बेवसाइट के मुताबिक क्लीवलैंड के कन्वेंशन सेंटर में आईना प्रगतिशील महिलाओं के ज्ञान और विवेक के साथ एक मां के स्वभाव की अवधारणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नवंबर में ट्रंप के खिलाफ वोट करना ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी एक पत्नी और दो बेटियां हैं और वो विश्वास नहीं कर सकते कि रिपब्लिकन पार्टी और उनके उम्मीदवार महिलाओं के प्रति कितनी छोटी सोच और व्यवहार रखते हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत की राह चला पाकिस्तान, बंद किया सबसे बड़ा नोट

nude new

ट्रंप कई विवादित बयानों की वजह से पिछले दिनों सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जो महिलाएं गर्भपात कराती हैं उनके उनपर जुर्माना लगना चाहिए। इसके अलावा मुस्लिम विरोधी बयानों को लेकर भी ट्रंप कई बार विरोधियों के निशाने पर आ चुके हैं।