पीएम मोदी ने अधिकारी को फोन कर माफ़ी मांगी

0
पीएम मोदी

नई दिल्ली: क्या आपको यकीन होगा अगर आप सुने की पीएम मोदी ने रात दस बजे किसी अधिकारी से फोन कर माफ़ी मांगी हो ? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में त्रिपुरा के एक आईएएस के बारे में वाक्या सांझा किया है जो हर किसी के साथ घटित नहीं होता है। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा का राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 208 जोकि त्रिपुरा को बाकी देश से जोड़ता है का संपर्क बाकी देश से कट जाने से वहां राशन-पानी और ईंधन की आपूर्ति बाधित हो गई थी। यह बात जब पीएम मोदी के ध्यान में आई तो उन्होंने रात 10 बजे इलाके में तैनात आईएएस अधिकारी पुष्पक चक्रबोर्ती को कॉल कर इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का आदेश दिया और इस मामले में चक्रबोर्ती को काम के लिए जरूरी हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए भी कहा।पंजाब केसरी वेबसाइट के मुताबिक चक्रबोर्ती का कहना है कि सुबह जब वो ऑफिस पहुंचे तो उनके पहुंचने से पहले ही उनके टेबल पर काम के बारे में कागजात मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  जनधन योजना का एक और सच आया सामने, पढ़िये कैसे अधूरा रह गया मोदी का सपना?

इसे भी पढ़िए-108 साल पहले धरती पर हुआ था एक धमाका, आज तक है राज – VIDEO

पोस्ट के अनुसार पीएम मोदी ने बातचीत शुरू करने से पहले उस आईएएस ऑफिसर से इतनी देर रात कॉल करने के लिए माफी मांगी और फिर बात शुरू की। उन्होंने कहा कि अभी मेरी मीटिंग नितिन गड़करी के साथ खत्म हुई है और त्रिपुरा को बाकी देश से जोडऩे वाले नेशनल हाईवे 208-A की मरम्मत के लिए उन्हें उनकी (IAS ऑफिसर) मदद चाहिए। उस आईएएस ऑफिसर को पूरी रात नींद नहीं आई और उसके कानों में पीएम की बात गूंजती रही। अगले ही दिन वह हाईवे के मरम्मत वाली जगह पहुंचा। वहां मोदी के कहे अनुसार पहले से ही जेसीबी मशीने और ट्रक तैनात थे। युद्धस्तर पर काम शुरू हुआ और चार दिनों के अंदर ही नेशनल हाईवे पूरी तरह बनकर तैयार हो गया।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST

इसे भी पढ़िए-वाह रे बिहार : पान की दुकान से चलते थे कॉलेज, हर साल निकलते थे टॉपर