वाराणसी में कल सोनिया गांधी का रोड शो

0

दिल्ली
पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए तैयार करने की कोशिश के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कल यहां एक रोडशो का नेतृत्व करेंगी।

वर्ष 2017 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  रॉबर्ट वाड्रा और बीजेपी MLA के बीच 'शक्तिमान' की मौत को लेकर एयरपोर्ट पर हुई लड़ाई

उन्होंने बताया कि इस रोड शो में उप्र कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, रीता बहुगुणा जोशी, जफर अली, संजय सिंह, राणा गोस्वामी, राजेश मिश्रा, अजय राय, राजेश्पति त्रिपाठी आदि हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर बोला हमला

दोपहर 12 बजे रोड शो कचहरी में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा और तीन घंटे में आठ किमी का दायरा कवर करेगा। यह रोड शो इंगलिशियालाइन में संपन्न होगा जहां समझा जाता है कि सोनिया संक्षिप्त भाषण देंगी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  ‘स्वच्छ भारत’ के 2 साल पूरे होने पर कराया जाएगा कुछ ऐसा

शीला के अनुसार, यह रोड शो पार्टी के ‘‘27 साल उप्र बेहाल’’ अभियान का हिस्सा है।