फिर हो सकता है सर्जिकल स्ट्राइक- मनोहर पर्रिकर

0
सर्जिकल स्ट्राइक

लखनऊ : गुलाम कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार लखनऊ आए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि मुझे लोग सीधा कहते हैं, लेकिन दूसरों का टेढ़ापन भी मेरे ध्यान में है। टेढ़ा होकर किसी को समझाना पड़ा तो समझा दूंगा। आतंकी हमला करेंगे तो फिर घुसकर मारेंगे।

गोमती नगर स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में राष्ट्र रक्षा संकल्प मंच द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में पर्रिकर ने सर्जिकल ऑपरेशन का सारा श्रेय मोदी के नेतृत्व और सेना की बहादुरी को दिया। पर्रिकर ने कहा कि अब जहां हमला होगा कोई बख्शा नहीं जाएगा। रक्षा मंत्री हूं इसलिए कई चीजें बोल नहीं सकता, लेकिन एक कहावत के जरिये पाकिस्तान की चुटकी ली कि खाली बर्तन ज्यादा आवाज करता है और आजकल पड़ोस में आवाज ज्यादा है। बोले, शहादत बड़ी चीज है और इससे इज्जत बढ़ती है, लेकिन देश को ज्यादा फायदा दुश्मन को मारने में है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह पता कर लिया कि कश्मीर में पैसे कहां से आ रहे थे और साजिश में कौन लोग थे।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने कहा 'मिटाना होगा आतंकवाद का नामो निशान'

रक्षा मंत्री ने सर्जिकल ऑपरेशन का प्रूफ मांगने वालों पर तंज कसा। कहा मैं प्रूफ के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। एक टीवी चैनल ने पाकिस्तान के एक एसपी को चकमा देकर सारी जानकारी हासिल कर ली और जितना डिटेल हमें मालूम है उससे ज्यादा टीवी चैनल दिखा रहा है। लोग प्रूफ तो इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि मोदी की इमेज बढ़ने से उन्हें दिक्कत महसूस हो रही है। उन्होंने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए। कहा कि सर्जिकल ऑपरेशन के बाद कुछ चैनलों पर वीडियोग्राफी दिखायी जा रही थी तो सेना के अफसरों ने पूछा कि आप लोगों ने यह जानकारी मीडिया को दे दी। मैंने कहा कि यह तो दिन का फुटेज है जबकि ऑपरेशन रात में हुआ।

इसे भी पढ़िए :  PAK संसद में नवाज शरीफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बुरहान वानी को फिर बताया हीरो