मोदी सरकार की तरफ से फौजियों मिला दिवाली का तोहफा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

फौजियों

सिविल सर्विसेज के उलट आर्म्ड फोर्सेज को पे कमीशन की वजह से बकाया अभी तक नहीं मिला है। उनके लिए नया सैलरी स्केल भी अभी तक लागू नहीं हुआ है। बकाया भुगतान में देरी फोर्सेज के लिए कमीशन के कंपनसेशन स्ट्रक्चर की विसंगतियां दूर करने के मामले में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के दखल की वजह से हुई है। सेना प्रमुखों ने कहा है कि जब तक डिसेबिलिटी पे और पेंशन के मामले में विसंगतियों को ठीक नहीं किया जाता, तब तक पे कमीशन की सिफारिशें उन्हें मंजूर नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  बजट की तारीख बदलने का मामला: सुप्रीम कोर्ट 20 जनवरी को करेगा सुनवाई

इकनॉमिक टाइम्स ने हफ्ते भर पहले खबर दी थी कि त्योहारी सीजन से पहले अडिशनल पेमेंट नहीं मिलने के आसार को देखते हुए सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत जवान और अधिकारी निराश हैं। ईटी ने यह भी खबर दी थी कि सरकार एकमुश्त बकाया भुगतान करने का ऑप्शन तलाश रही है। तीनों आर्म्ड फोर्सेज के प्रमुखों को भेजे गए ऑर्डर के मुताबिक, ‘बकाये की गणना के लिए जनवरी 2016 की सैलरी को आधार बनाया जाएगा। अभी दी जा रही रकम रिवाइज्ड पे स्केल पर एरियर के फाइनल कैलकुलेशन से अजस्ट की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  कार्ड पेमेंट से जुड़ी हर दिक्कत का निपटारा करेगा यह हेल्पलाइन नंबर, सेव कर लें
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse