पूर्व NSA ने जताई आशंका, ‘पाक में सेना और आतंकी गठजोड़ से परमाणु हथियारों को खतरा’

0
पूर्व विदेश सचिव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान में सेना और आतंकियों का गठजोड़ शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यह बात जेनेवा निशस्त्रीकरण सम्मेलन में वरिष्ठ राजनयिक सिद्धार्थ नाथ ने कही है। वहीं शिवशंकर मेनन ने कहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को ‘असल खतरा’ आतंकवादी संगठनों से नहीं बल्कि उसकी सेना के भीतर मौजूद अस्थिर तत्वों से है।

इसे भी पढ़िए :  अब इस पश्चिमी देश में लगे पाकिस्तान के खिलाफ नारे, फहरा तिरंगा, देखें वीडियो

शिवशंकर मेनन ने कहा कि आतंकवादियों के पास तबाही मचाने के लिए अपेक्षाकृत सस्ते एवं आसान माध्यम हैं। परमाणु हथियार जटिल उपकरण हैं, जिनका प्रबंधन करना, इस्तेमाल करना एवं उन्हें पहुंचाना मुश्किल होता है और इसके लिए उच्च स्तर के कौशल की आवश्यकता होती है।

इसे भी पढ़िए :  सेल्फी से घबराईं उमा भारती, कहा 'आतंकवाद से नहीं सेल्फी से लगता है डर'

मेनन ने अपनी पुस्तक ‘च्वाइसेज़ : इनसाइड द मेकिंग ऑफ इंडियाज़ फॉरेन पॉलिसी’ में कहा है, “मेरे हिसाब से, (परमाणु हथियारों को) असल खतरा अंदर के लोगों, किसी पाकिस्तानी पायलट या किसी ऐसे ब्रिगेडियर से है, जो आदेश दिए जाने पर या उसके बिना ही परमाणु जेहाद शुरू करने का निर्णय लेते हैं…”

इसे भी पढ़िए :  परवेज मुशर्रफ की चेतावनी, 'हमें भूटान-नेपाल ना समझे भारत, पूरी ताकत से जवाब देगा पाकिस्तान'

pakistan-defence

इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें, next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse