आज फिर 12 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। भारी हंगामे के बीच कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। सरकार ने विपक्ष से हंगामे पर माफी मांगने को कहा। जिसपर भड़के विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। आपको बता दें कि नोटबंदी के मुद्दे पर पिछले 18 दिनों से संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है। विपक्ष नोटबंदी के फैसले को वापस लेने का दबाव बना रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले गुरूवार को देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विपक्ष से मांग की थी कि भगवान के लिए संसद की कार्यवाही में अड़चन पैदा ना करें और सभी काम सुचारू रूप से चलने दें। कयास लगाए जा रहे थे कि शायद आज राष्ट्रपति की गुहार का असर हो और विपक्ष शांत अंजाद में सदम में नज़र आए लेकिन ऐसा हुआ नहीं।