योग, संस्कृति पाठ्यक्रमों के प्रस्ताव पर हो रहा विचार: JNU

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने गुरुवार(13 अक्टूबर) को कहा कि विश्वविद्यालय ने योग और भारतीय संस्कृति पर अल्पकालिक पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव खारिज नहीं किया है और इस पर विचार चल रहा है। हालांकि छात्र संघ ने इसके उलट बात कही है।

इसे भी पढ़िए :  योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा चीन को योग की जरुरत

जेएनयू छात्र संघ का कहना है कि विश्वविद्यालय की वैधानिक निर्णय करने वाली संस्था शैक्षणिक परिषद ने इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने के प्रस्ताव को ‘‘बहुमत से’’ ठुकरा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, ट्विटर यूजर्स ने ऐसे दिया जवाब

शिक्षक संघ ने एक बयान में कहा कि शैक्षणिक परिषद की हालिया बैठक में ‘कम्प्यूटेशनल लिंगुइस्टिक्स’ में सर्टिफिकेट कोर्स को मंजूरी दी गई और दो अन्य पाठ्यक्रमों योग दर्शन तथा भारतीय संस्कृति को अच्छे सुझाव मिले।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी में शामिल होने के लिए सिद्धू का ‘स्वागत’ है: कांग्रेस

बयान में कहा गया कि प्रस्ताव को किसी भी चरण में पूरी तरह से खारिज नहीं किया गया है।