नोटबंदी के मुद्दे पर विरोध जताने के लिए विपक्षी दलों ने 28 नवंबर को भारत बंद बुलाने का आह्वान किया है। हालांकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने कहा है कि वह बंद के साथ नहीं, मगर फैसले का विरोध जरूर करेगी। सोशल मीडिया पर भारत बंद को लेकर बात चल रही है। ट्विटर यूजर्स ने इसपर मजेदार टिप्पणियां व तस्वीरें शेयर की हैं। यूजर्स ने लोगाें से भारत बंद न रखने की अपील की है। कई यूजर्स ने कुछ दुकानों की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में लिखा है कि 28 नवंबर को वह अपनी दुकान ज्यादा समय तक खुले रखेंगे। एक यूजर ने तो फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को जेल में बंद दिखाकर ‘भारत’ बंद का मतलब समझाया।
मशहूर गायक अभिजीत ने भी भारत बंद के मुद्दे पर ट्वीट किया है, हालांकि उनकी भाषा पर कई यूजर्स ने सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि किसी भी प्रक्रिया में समय लगता है। देश बन रहा है तो सब्र रखें। भारत बंद के बहाने कांग्रेस पर निशाना भी साधा जा रहा है। भारत बंद के मसले पर कई यूजर्स ने पीएम मोदी का समर्थन किया है।
तस्वीरों में देखें कैसे सोशल मीडिया पर भारत बंद का उड़ रहा है मज़ाक