नई दिल्ली : उद्योगपति विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। माल्या ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि किसी ने उनका ट्विटर अकाउंट के साथ ही ई-मेल अकाउंट भी हैक कर लिया है और अब उनके नाम से ना सिर्फ ट्वीट कर रहा है बल्कि उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहा है।
My account has been hacked by some one called Legion who are Tweeting now in my name. Simply ignore. Will fix this .
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) December 8, 2016
माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद आज सुबह इसमें लगातार कई ट्वीट किए गए हैं। इसमें से एक ट्वीट में विजय माल्या के अलग अकाउंट्स जिसमें ई-मेल, ट्विटर, स्काईप और यू-ट्यूब के अकाउंट शामिल हैं उनका यूजरनेम और पासवर्ड तक की जानकारी दी गई है।
Hello
We are back with –
Vijay mallya’s assets at several banks
All known passwords of Mr. Mallya. pic.twitter.com/GcYhI6iLUU— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) December 9, 2016
आगे के ट्वीट्स में धमकी भी दी गई है यह तो सिर्फ शुरुआत है माल्या से जुड़ी और भी अहम जानकारियां अगले कुछ दिनों में शेयर की जाएगी। अकाउंट हैक करने वाले खुद को लीजन बता रहे हैं।
इससे पहले पिछले सप्ताह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था। जब दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला था कि दोनों ट्विटर अकाउंट और ई-मेल सर्वर स्वीडन, रोमानिया, अमेरिका, कनाडा और थाइलैंड से संचालित किए जा रहे थे।